मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Politics : कमलनाथ बोले- MP मतलब मध्य प्रदेश था, अब शिवराज ने बना दिया मदिरा प्रदेश

By

Published : Feb 22, 2023, 12:49 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार की शराब नीति पर तंज कसते हुए कहा है कि पहले एमपी का मतलब मध्यप्रदेश था लेकिन अब एमपी मतलब मदिरा प्रदेश हो गया है. कमलनाथ ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि वह मुख्यमंत्री बनें, यह मुद्दा नहीं है बल्कि असल बात यह है कि कांग्रेस की सरकार बने और मध्यप्रदेश का विकास हो, यही लक्ष्य है.

Kamal Nath targets CM Shivraj
शिवराज सरकार की शराब नीति पर तंज कमलनाथ

शिवराज सरकार की शराब नीति पर तंज कमलनाथ

छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि मोदी कभी अच्छे दिन का वादा करते थे लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार हर घर से शराब बिकवा रही है. युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. किसान परेशान हैं, क्या यही अच्छे दिन हैं. पहले जब कोई पूछता था कि आप कहां के हैं तो हम एमपी बताते थे. एमपी का मतलब मध्यप्रदेश होता है. लेकिन अब एमपी का फुल फॉर्म शिवराज सरकार के राज में बदल गया है. अब एमपी का फुल फॉर्म मध्यप्रदेश नहीं बल्कि मदिरा प्रदेश हो गया है.

शिवाजी की मूर्ति का कभी नहीं किया विरोध :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले दिनों सौसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया. जबकि प्रतिमा लगाने का प्रपोजल मेरी सरकार के दौरान 13 फरवरी 2020 को ही आ गया था. वे मूर्ति लगाने का विरोध नहीं करते, लेकिन जनता को हकीकत पता चलना चाहिए कि मूर्ति को किसने लगवाया था. पत्रकारों के सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की अंदरूनी लड़ाई क्या है और उनको लेकर जनता में कितनी एंटी इन्कमबेंसी है. इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

MP Chhindwara : कमलनाथ का दर्द छलका, बोले-छिंदवाड़ा में बिजली-पानी को तरस रहे हैं किसान

जनता फिर जिताएगी कांग्रेस को :कमलनाथ ने जोर देकर कहा कि प्रदेश की जनता ही अब कांग्रेस को फिर से लाना चाहती है. क्योंकि 15 महीने में कांग्रेस की सरकार के दौरान प्रदेश के विकास की रफ्तार जनता ने देखी थी. मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में कमलनाथ के सामने कार्यकर्ताओं ने उन्हें फिर से मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनाने के लिए सामूहिक शपथ ली. इस पर कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता तो हमेशा से चाहते हैं कि मैं सीएम बनूं लेकिन मेरी इच्छा कुर्सी की नहीं है. मैं तो मध्य प्रदेश को विकसित होते देखना चाहता हूं और मध्यप्रदेश की व्यवस्था पटरी पर लाना चाहता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details