मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन करने छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ, जेल का भी करेंगे शिलान्यास

छिंदवाड़ा को नया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और नई जेल मिलने वाली है. सीएम कमलनाथ आज इनका लोकार्पण करने जा रहे हैं. इसके लिए वे छिंदवाड़ा पहुंच चुके हैं.

छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ

By

Published : Nov 20, 2019, 11:29 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 12:54 PM IST

छिंदवाड़ा। शहर में बनने जा रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के भूमिपूजन के लिए सीएम कमलनाथ अपने गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. कमलनाथ यहां नई जेल का भूमिपूजन भी करेंगे. दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने उनके साथ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे और कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव भी छिंदवाड़ा पहुंचे हैं.

मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी, इसके लिए 1200 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने जा रहा है. छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट मेडिकल ऑफ साइंसेस में दूसरे राज्यों के लोग भी इलाज कराने आएंगे.

छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमेशा से उनकी सोच रही थी कि छिंदवाड़ा में एक ऐसा अस्पताल बने, जिसमें सिर्फ छिंदवाड़ा के ही लोग नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोग भी इलाज कराने आएं. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौजूद जेल काफी छोटा पड़ रहा था, जिससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, अब नई जेल बनने से वह समस्या भी खत्म हो जाएगी.

Last Updated : Nov 20, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details