मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chhindwara : कमलनाथ का दर्द छलका, बोले-छिंदवाड़ा में बिजली-पानी को तरस रहे हैं किसान - सीएम शिवराज झूठी घोषणाएं करते हैं

प्रदेशभर में विकास का मॉडल कहे जाने वाले छिंदवाड़ा के किसान अब बिजली और पानी के लिए तरस रहे हैं. विकास मॉडल के जनक कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अब अपना दुख व्यक्त करते नजर आ रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि फिर से कांग्रेस की सरकार बनवाओ तो विकास कार्य शुरू हो जाएंगे.

Kamal Nath pain said farmers struggle electricity
कमलनाथ छिंदवाड़ा में बिजली पानी को तरस रहे हैं किसान

By

Published : Feb 21, 2023, 12:33 PM IST

कमलनाथ छिंदवाड़ा में बिजली पानी को तरस रहे हैं किसान

छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमरवाड़ा विधानसभा के आदिवासी गांवों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसभा की. उन्होंने बताया कि वे मुख्यमंत्री बनने के बाद छिंदवाड़ा जिले का विकास कर रहे थे, लेकिन अचानक भाजपा ने धोखे से सरकार गिरा दी. आज जब उनके जिले के लोग उनसे बिजली पानी और दूसरी समस्याओं को लेकर चर्चा करते हैं तो उन्हें काफी दुख होता है. उन्होंने कहा कि वे मदद कर सकते हैं लेकिन सीमित मदद ही कर पाएंगे.

सीएम शिवराज झूठी घोषणाएं करते हैं :कमलनाथ ने कहा कि मात्र 7 माह ही चुनाव में बचे हैं. एक बार फिर से जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो फिर छिंदवाड़ा का कायाकल्प कर देंगे. उनकी सरकार किसानों को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. 27 लाख किसानों का उन्होंने कर्ज भी माफ किया और दूसरे फेज में फिर कर्ज माफ होना था. वहीं दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान सिर्फ झूठी घोषणाएं करते हैं. छिंदवाड़ा में विकास ठप कर दिया गया है. छिंदवाड़ा जिले के साथ भाजपा सरकार लगातार सौतेला व्यवहार भी कर रही है.

दूसरे जिलों से फिर भी बेहतर है छिंदवाड़ा :कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के दूसरे जिलों में भी आप लोग जाते होंगे, लेकिन वहां के विकास और छिंदवाड़ा के विकास को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. छिंदवाड़ा तरक्की की राह पर किस तरीके से बढ़ रहा है. छिंदवाड़ा की सोच में बदलाव आया है. यहां के कामों में बदलाव आया है और अगर लगातार छिंदवाड़ा को और विकसित करना है तो कांग्रेस की सरकार लानी होगी.

कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना, बोले- प्रदेश में किया होता विकास तो जरूरत नहीं पड़ती यात्रा की

बीजेपी ने किया पलटवार :वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि एक तरफ तो कमलनाथ छिंदवाड़ा को विकास मॉडल कहते हैं और खुद ही कहते हैं कि छिंदवाड़ा में बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं है. फिर 42 सालों में उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता को दिया क्या है. सिर्फ छिंदवाड़ा की जनता के साथ कमलनाथ ने एक छलावा किया है. क्योंकि जो विकास हुआ है वह भाजपा की देन है. खुद कमलनाथ के गांव शिकारपुर में सड़क -बिजली की व्यवस्था भाजपा की सरकार ने करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details