छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की सातों विधानसभा कांग्रेस ने फिर से कब्जा किया है. जिसके चलते पूर्व सीएम कमलनाथ व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ प्रत्येक विधानसभा में जनता का आभार जताने पहुंच रहे हैं. इसी के चलते वे पांढुर्णा और सौसर में जनता के बीच पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा उन्हें वोट नहीं प्यार देता है.
बैंड बजाने वालों का जनता ने बजा दिया बैंड: चुनाव से पहले भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश ऊइके ने पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि 'अगर वे पांढुर्णा पहुंचे तो उनका बैंड बजा देंगे.' इस पर सांसद नकुलनाथ ने कहा है कि 'पांढुर्णा की जनता ने जो बैंड बजाने की सोच रहे थे, उनका ही बैंड बजा दिया है.' सौंसर में आयोजित धन्यवाद सभा को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि 44 साल पहले मेरे राजनैतिक जीवन की शुरुआत सौंसर से ही हुई थी. तब से हमारे अटूट सम्बंध है और यह संबंध चुनावी नहीं है. आपने मुझे भरपूर प्यार, बल और शक्ति दी. आपकी इसी ताकत ने मुझे हमेशा कुछ नया करने की प्रेरणा दी.