छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक तरफ प्रेस वार्ता कर कहते हैं कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की कोई चाहत नहीं है और ना ही कुर्सी की लालसा है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं के साथ भरे मंच में खड़े होकर खुद को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ भी लेते हैं. अब इसको लेकर सियासी वार छिड़ गया है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भरे मंच से खुद को एक बार फिर से मुख्यमंत्री और बेटे नकुलनाथ को फिर से सांसद बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कसम खाई है.
पूर्व विधायक ने दिलाई शपथ :मंच से ये शपथ पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जतन ऊइके ने दिलवाई. हालांकि छिंदवाड़ा में जब पत्रकारों ने कमलनाथ से इस मामले में चर्चा की तो उन्होंने कहा कि उन्हें ना तो कुर्सी की लालसा है और ना ही मुख्यमंत्री बनने की चाहत. वह तो यही चाहते हैं कि मध्य प्रदेश सही पटरी पर चले. बता दें कि कांग्रेस में सीएम के पद को लेकर पार्टी में अंदरूनी घमासान छिड़ा है. सीएम चेहरे को लेकर अब तक कोई सहमति नहीं बन सकी है. कुछ दिन पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और वरिष्ठ नेता राहुल सिंह ने साफ कहा था कि अभी तक प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे के नाम पर कोई सहमति नहीं बनी है. हालांकि पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी.