छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शहडोल में पीएम मोदी द्वारा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी पर दिए बयान को लेकर कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसा है. कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो झूठ बोलने में माहिर हैं ही. अब वह दूसरों से भी झूठ बुलवा रहे हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश में वोटर लिस्ट में हेराफेरी के मामले में भी भाजपा को घेरा. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी हार के डर से कुछ भी करा सकती है.
पीएम मोदी से भी झूठ बुलवाया :बता दें कि हाल ही में शहडोल दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि छिंदवाड़ा की यूनिवर्सिटी का नाम राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी रखने से आदिवासियों का गौरव बढ़ा है. वहीं, छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी परिसर में बिल्डिंग तक नहीं बन पा रही है. इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह झूठ बोलने में नंबर वन हैं. अब पीएम मोदी से भी सीएम शिवराज ने झूठ बुलवा दिया. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज रोजाना भूमिपूजन कर रहे हैं. हवाहवाई बातें करने से प्रदेश की जनता अब उन्हें समझने लगी है.