छिंदवाड़ा। एमपी में एक तरफ बीजेपी-कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद से लगातार विरोध देखने मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं ने नामांकन भरना शुरु कर दिया है. वहीं गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ नामांकन भरने पहुंचे. पूर्व सीएम ने रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस रैली में गाजे बाजों के साथ प्रदेश के अनेक स्थानों से आये हजारों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. इस अवसर पर उनके साथ सांसद नकुलनाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ भी मौजूद थीं.
विशाल रैली के साथ नामांकन भरने पहुंचे कमलनाथ: कमलनाथ ने अपने निवास स्थान में पूजा-अर्चना करने के बाद सबसे पहले छोटी बाजार स्थित राम मंदिर में पूजा की. उसके बाद श्याम टॉकीज के राम मंदिर में पूजा करने के बाद खुले हुए रथ में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विशाल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. नामांकन के पूर्व कमलनाथ ने बस स्टैंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. पीसीसी चीफ ने कहा आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. किसानों की हालत किसी से छुपी नहीं है. जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है.
Etv Bharat से कमलनाथ की खास बातचीत: नॉमिनेशन के दौरान पूर्व सीएम ने एक्सक्लूसिव बातचीत में शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे. उन्होने कहा कि CM शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि कमलनाथ की सरकार आई तो लाडली बहना योजना को बंद हो जाएगी. मगर मेरा सवाल है कि शिवराज को 18 साल बाद ही बहनों की याद क्यों आई. इससे पहले उन्हे सिर्फ करप्शन याद रहा. बहनें तो पहले भी वोट देती थीं. कमलनाथ ने कहा कि आज एमपी की तस्वीर सबके सामने है, यहां के लोगों का भविष्य सुरक्षित करना है. आज भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है और कांग्रेस इस पर नकेल कसेगी.