मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शुभ मुहूर्त में कमलनाथ ने भरा नामांकन, Etv Bharat से कहा-  करप्शन राज में शिवराज को 18 साल बाद क्यों याद आईं लाडली बहना - ईटीव भारत से कमलनाथ की खास बातचीत

Kamal Nath Nomination: पूर्व सीएम व छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. कमलनाथ विशाल रैली के साथ नामांकन भरने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. इस दौरान उनके बेटे और बहू भी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व सीएम ने Etv Bharat संवाददाता महेंद्र राय से खास बातचीत की.

Kamal nath interview with etv bharat
कमलनाथ ने शुभ मुहुर्त में भरा नामांकन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 1:59 PM IST

कमलनाथ ने ईटीवी भारत से बात की

छिंदवाड़ा। एमपी में एक तरफ बीजेपी-कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद से लगातार विरोध देखने मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं ने नामांकन भरना शुरु कर दिया है. वहीं गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ नामांकन भरने पहुंचे. पूर्व सीएम ने रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस रैली में गाजे बाजों के साथ प्रदेश के अनेक स्थानों से आये हजारों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. इस अवसर पर उनके साथ सांसद नकुलनाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ भी मौजूद थीं.

विशाल रैली के साथ नामांकन भरने पहुंचे कमलनाथ: कमलनाथ ने अपने निवास स्थान में पूजा-अर्चना करने के बाद सबसे पहले छोटी बाजार स्थित राम मंदिर में पूजा की. उसके बाद श्याम टॉकीज के राम मंदिर में पूजा करने के बाद खुले हुए रथ में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विशाल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. नामांकन के पूर्व कमलनाथ ने बस स्टैंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. पीसीसी चीफ ने कहा आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. किसानों की हालत किसी से छुपी नहीं है. जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है.

Etv Bharat से कमलनाथ की खास बातचीत: नॉमिनेशन के दौरान पूर्व सीएम ने एक्सक्लूसिव बातचीत में शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे. उन्होने कहा कि CM शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि कमलनाथ की सरकार आई तो लाडली बहना योजना को बंद हो जाएगी. मगर मेरा सवाल है कि शिवराज को 18 साल बाद ही बहनों की याद क्यों आई. इससे पहले उन्हे सिर्फ करप्शन याद रहा. बहनें तो पहले भी वोट देती थीं. कमलनाथ ने कहा कि आज एमपी की तस्वीर सबके सामने है, यहां के लोगों का भविष्य सुरक्षित करना है. आज भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है और कांग्रेस इस पर नकेल कसेगी.

जनता तय करेगी MP का अगला CM: ईटीवी से कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के जनता के हाथ में है कि एमपी का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि लोग कहते हैं कि मध्य प्रदेश में जल्द फिर से छिंदवाड़ा का नेता सीएम पद की शपथ लेगा. इस पर कमलनाथ ने दो टूक कहा कि जनता सब देख रही है और उसके हाथ में असल फैसला लेने की ताकत है.

यहां पढ़ें...

मैं शिवराज नहीं जो लक्ष्य बनाऊं: उन्होंने कहा कि प्रदेश और कमलनाथ की जनता पर विश्वास है वह प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे. वहीं जब उनसे पूछा गया कि कितनी सीटों से जीत हासिल करेंगे. इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं जो लक्ष्य बनाऊं. यह मतदाता तय करेंगे. एमपी की जनता सच्चाई का साथ देगी.

Last Updated : Nov 15, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details