मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kamal nath का दावा इस सरकार के केवल 14 महीने, चुनाव बाद बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार - चार दिवसीय दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

चार दिवसीय दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंचे. जिला पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य नीलिमा पाटिल दलित महिला को वोट से वंचित करने के भाजपा के आरोप पर ETV भारत ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया. इस पर उन्होंने चुप्पी साधी और मुस्कराते हुए बोले 'जाने दो इसको'. इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि इस सरकार केवल 14 माह बचे हैं फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. Kamalnath in Chhindwara for 4 days, Kamal Nath and Nakul Nath together, Congress form government with majority

Kamalnath in Chhindwara for 4 days
चार दिवसीय दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Aug 11, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 6:48 PM IST

छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ बारिश के बीच गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अगले साल 2023 में मध्यप्रदेश में बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में जिला पंचायत में कांग्रेस ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद जीत दर्ज की है. कमलनाथ ने छिंदवाड़ा नगर निगम और जिला पंचायत में मिली जीत पर जनता को धन्यवाद दिया.

चार दिवसीय दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

चुप्पी साध गए कमलनाथ :बता दें कि सौसर क्षेत्र से चुनकर आईं कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य नीलिमा पाटिल को कांग्रेस नेताओं ने बाड़ेबंदी कर दिल्ली भेज दिया था. ऐसे में नीलिमा पाटिल पूरी चुनाव प्रक्रिया से बाहर रहीं. इसको लेकर भाजपा ने सवाल खड़ा किए थे. भाजपा ने कहा था कि दलित महिला को वोट नहीं डालने दिया गया. इसम मामले में ईटीवी भारत द्वारा पूछे गए सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुप रहे.

MP Nikay Chunav 2022: जाने कमलनाथ ने शिवराज से क्यों पूछा 'मुझे कहां Interest है, इसमें उन्हें Interest क्यों हैं'?

पूर्व मुख्यमंत्री को राखी बांधी :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ये जनता का फैसला है. यह कहना कि कोई मुक्त हो गया. ऐसी बातों पर मैं विश्वास नहीं करता. मुझे जनता पर और छिंदवाड़ा के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है. बता दें कि चार दिवसीय दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. वहीं महिला नेत्री और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को राखी भी बांधी

Last Updated : Aug 11, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details