छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव में बेटे नकुलनाथ और विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ को उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने पर सीएम ने भोपाल में छिंदवाड़ा जिले के विधायकों समेत नेताओं से जबाव तलब किया है. इसके अलावा सीएम प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की हार की समीक्षा कर रहे हैं, जिसकी शुरूआत उन्होंने छिंदवाड़ा से ही की है.
नकुलनाथ को सीएम कमलनाथ ने दी जिम्मेदारी, विधायकों को भोपाल किया तलब
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने पर भोपाल में जिले के विधायकों समेत नेताओं को जबाव तलब किया है. उन्होंने गृह क्षेत्र में जनसमर्थन घटने का कारण भी पूछा है.
सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ
छिंदवाड़ा में सीएम के करीबी और पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने कम जनसमर्थन कम मिलने के कारण पूछे हैं. उन्होंने इसके अलावा छिंदवाड़ा की जनता की तकलीफों के बारे में भी सवाल किया. इस दौरान सीएम कमलनाथ ने जिले में किसान कर्ज माफी और शहर में सरकारी योजनाओं को प्राथमिकता से अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए हैं. अब सीएम ने कहा है की सांसद नकुलनाथ महीने में दो दिन छिंदवाड़ा में रहकर जनता की समस्या सुनेंगे.