छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ के साथ 6 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा में रहेंगे. इस दौरान वे 12 से 17 दिसंबर तक 7 विधानसभाओं में आयोजित होने वाले 8 संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित होंगे.
- मेडिकल कॉलेज में MRI मशीन का करेंगे लोकार्पण
कमलनाथ और नकुलनाथ 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेंगे. दोपहर 1 बजे नेताद्वय का इमलीखेडा हवाई पटटी पर पहुंचेंगे. उसके बाद जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित एमआरआई मशीन का लोकार्पण करेंगे. यह मशीन क्षेत्र के चिकित्सालयों में केवल दूसरी मशीन है. इसके अलावा एक और मशीन जबलपुर मेडिकल कॉलेज में स्थापित है.
- कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक, करेंगें जिले का दौरा
13 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे कमलनाथ और नकुलनाथ हेलीकॉप्टर से पांढुर्णा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां लक्ष्मी होटल तीगांव मार्ग पर आयोजित बैठक के बाद वे दोपहर 12ः30 बजे शगुनलाॅन मोहगांव रोड सौसर में आयोजित बैठक में उपस्थित होंगे.