मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, CAA पर कांग्रेस को घेरा

नागरिकता संसोधन कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने के अभियान के तहत कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंचे.

kailash-vijayvargiya-reached-chhindwara
छिंदवाड़ा पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Jan 6, 2020, 10:19 PM IST

छिंदवाड़ा। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान परासिया रोड स्थित पूजा लोन में विजयवर्गीय ने लोगों को सीएए के बारे में जानकारी दी.

कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग सात सितारा होटल में बैठकर समाज के गरीब लोगों का चिंतन करते थे और सरकार का पैसा निकाल कर अपनी संस्था की दुकान चलाते थे. अब ये लोग फुर्सत में है तो क्या करें, अपने बच्चों को जेएनयू में भर्ती करा दिया. जेएनयू के बच्चों को ये दर्द नहीं है कि CAA आया, उनको तफलीफ है कि उनके पालकों की दुकान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंद करा दी.

छिंदवाड़ा पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान से अगर कोई हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी भारत आकर रहना चाहता है तो उसे नागरिकता देते हुए सम्मानजनक जीवन यापन करने की व्यवस्था करना भारत सरकार का दायित्व है. नागरिकता संशोधन कानून महात्मा गांधी की मंशा को पूर्ण करने वाला कानून है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के पीड़ित अल्पसंख्यक जो भारत में 2014 तक आकर बसे थे, लेकिन उन्हें नागरिकता नहीं मिली. इस कानून के तहत उन्हें नागरिकता देने के लिए देश की संसद ने बहुमत के साथ पारित कर यह कानून बनाया और लागू किया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो गलतियां की है, उसे सुधारना नई पीढ़ी का काम है. जिन राजनीतिक दलों से भूल हुई है, उस भूल को सुधारने का काम भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details