छिंदवाड़ा:जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी कार्यक्रम में शामिल हुए.
मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में पहुंचे कैलाश सोनी मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी ने मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया, यह कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय में रखा गया, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा नेता और मंडल के कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित हुए.
मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम छिंदवाड़ा कैलाश सोनी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
इस दौरान राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से वैचारिक रूप से संस्कार कार्यकर्ताओं में दिए जाते हैं. प्रशिक्षण के माध्यम से ही भारत में बीजेपी अन्य दलों की तुलना में अपने आप में अलग मानी जाती है. अपने विचारों के कारण प्रशिक्षण के माध्यम से श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का निर्माण किया जाता है.
मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम पंचायत चुनाव की रणनीति
नगर पालिका और निकाय चुनाव को लेकर इस दौरान रणनीति बनाई गई. मीटिंग में तय किया गया कि किस प्रकार डिजिटल माध्यम का उपयोग कर भाजपा द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. उन्हें भाजपा द्वारा चलाई जा रही जन हित की योजनाओं के बारे में समझाया जाए और आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.