छिन्दवाड़ा। देश भर में कोरोना अपनी पैर जमा रहा है. छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से कांग्रेस के विधायक सुनील उईके भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं इसकी जानकारी खुद विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि उन्हें कुछ दिनों से कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने जांच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना का कहर: कांग्रेस विधायक कोरोना पॉजिटिव, चिरायु अस्पताल में इलाज जारी - chhindwara corona status
देशभर में कोरोना का कहर जारी है, छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उईके कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. फिलहाल राजधानी के चिरायु में उन्हें भर्ती किया गया है.
जुन्नारदेव विधायक कोरोना पॉजिटिव
हालांकि जांच के बाद से ही उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन किया हुआ था, लेकिन उन्होंने कहा है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच जरूर करा लें. फिलहाल विधायक सुनील उईके भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है.