छिंदवाड़ा।जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी की वारदात सामने आई है. जहां चोरों ने सूने घर से लगभग 3 लाख रुपये के जेवर और नकदी के साथ एक लैपटॉप भी चुरा ले गए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सूने घर पर चोरों ने बोला धावा, लाखों के माल पर हाथ साफ - जेवर और नगदी चोरी
छिंदवाड़ा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने एक सूने घर से लगभग 3 लाख रुपये के जेवर और नकदी साथ एक लैपटॉप भी चुरा लिया. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सूने घर में लाखों की चोरी
पीड़ितों ने बताया कि रात के समय उनके घर पर कोई नहीं था. जब वो सुबह घर आए तो उन्हें घर के गेट का ताला टूटा हुआ मिला और जब घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी और सब सामान बिखरा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की. पुलिस अब मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.