छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण का असर अब विश्व प्रसिद्ध जामसावली हनुमान मंदिर में भी देखने को मिल रहा है, यहां साल के आखिरी शनिवार और साल के प्रथम शनिवार को मंदिर के प्रांगण बंद रहेंगे. इसकी जानकारी कोषाध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी कर दिया है.
जामसावली हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए आती हैं भीड़
दो दिन बंद रहेंगे जामसावली हनुमान मंदिर के कपाट, कोरोना के चलते लिया निर्णय
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब साल के आखिरी शनिवार और साल के प्रथम शनिवार को जामसावली हनुमान मंदिर के प्रांगण बंद रहेंगे. इसकी जानकारी कोषाध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी कर दी है.
हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मंदिर के प्रांगण बंद रहेंगे.
हनुमान मंदिर के कोषाध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है, जिसमें साल के आखिरी शनिवार यानी 26 दिसंबर 2020 और नए साल का पहला शनिवार यानी 2 जनवरी 2021 को मंदिर में आना वर्जित होगा. मंदिर में किसी भी प्रकार का कोई धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा. वहीं किसी भी तरह का पूजन-पाठ नहीं होगा.