छिंदवाड़ा। महात्मा गांधी के विचारों पर केंद्रित 'जय जगत' यात्रा शहर से होकर निकली. इस यात्रा में 10 देशों से आए लगभग 50 गांधीवादी विचार के लोग शामिल रहे. यह सभी पदयात्रा कर गांधी के विचारों के लिए एक जन जागरण अभियान चला रहे हैं. रैली के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
छिंदवाड़ा पहुंची एकता परिषद की जय जगत यात्रा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - Jai Jagat Yatra reached Chhindwara
महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष एकता परिषद द्वारा महात्मा गांधी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जगत यात्रा शुरू की गई है. जो शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंची.
इस यात्रा में 10 देशों से आए गांधीवादी विचारधारा वाले लोग शामिल हैं. इनका मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को गांधीजी की विचारधारा के प्रति जागृत करना. कांग्रेस भवन में रैली में शामिल लोगों ने सभा ली. जिसके बाद रैली आगे के लिए रवाना हो गई.
क्या है जय जगत यात्रा का उद्देश्य
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष पर एकता परिषद गांधीजी के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा निकाल रही है. यात्रा दल में 15 देशों के गांधीवादी विचारक शामिल हैं, जो यह 10 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य 'गांधी ही भविष्य है' पर केंद्रित है.