मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूखे कुएं में गिरा सियार, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

छिंदवाड़ा में नरसिंहपुर रोड पर खापाभाट चोर मंदिर के पीछे बने सूखे कुएं में एक सियार गिर गया. जिसे प्रशासन ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

Jackal dropped in a dry well
सूखे कुएं में गिरा सियार

By

Published : Jul 3, 2020, 2:29 AM IST

छिन्दवाड़ा। नरसिंहपुर रोड पर खापाभाट चोर मंदिर के पीछे बने कुएं में एक सियार गिर गया. जिसे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला. बताया जा रहा है सियार दो दिन पहले कुएं में गिरा था. स्थानीय लोगों ने जब सुबह उसके रोने की आवाज सुनी तो सूचना नगर निगम को दी गई.

सूखे कुएं में गिरा सियार

सर्प मित्र हेमंत गोदरे सूखे कुएं में उतरे और खोज बीन करने पर सियार नहीं दिखा फिर फ़ायरबिग्रेट से कुएं की खोह में पानी की तेज फुआरें छोड़ी गई जिसके कारण सियार खोह से बाहर आ गया. तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सियार को कुशलता पूर्वक पकड़ा और बोरे में भरकर कुएं से बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details