मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा जिले में बन रहे नींबू की नर्सरी के सेंटर को देखने आया इजराइली दल - इण्डो-इजराइल प्रोजेक्ट

इण्डो-इजराइल प्रोजेक्ट के अंतर्गत इजराइली दल ने जिले की सौंसर तहसील के ग्राम कुड्डम में नींबू की नर्सरी के लिए बनाए जा रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सिट्स के निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया. इंडो- इजराइल परियोजना के तहत सौंसर की कुड्डम नर्सरी में सेंटर आफ एक्सीलेंस फार सिट्स की स्थापना की जा रही है. इजराइल के बागवानी विशेषज्ञ यायर ऐशेल नर्सरी का निरीक्षण करने कुड्डम पहुंचे. (Israeli team tour of Chhindwara district) (Center of lemon nursery in Chhindwara district)

Center of lemon nursery in Chhindwara district
नींबू की नर्सरी देखने आया इजराइली दल

By

Published : Apr 30, 2022, 4:58 PM IST

छिंदवाड़ा।कुड्डम में सेंटर आफ एक्सीलेंस फार सिट्स की स्थापना के तहत यहां 50 एकड़ रकबे में प्रशासनिक भवन, छात्रावास, पॉली हाउस सहित अन्य अधोसंरचना विकसित की जा रही है. इजराइल और भारत देश कृषि उद्यानिकी सहयोग एवं जल प्रबंधन को लेकर नवाचार कर रहे हैं. इस कड़ी के तहत मार्च 2020 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और इजराइल के कौसुल जनरल के बीच चर्चा के बाद छिंदवाड़ा में सेंटर आफ एक्सीलेंस फार सिट्रस की स्थापना पर सहमति बनी थी. इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट के तहत भारत में 29 प्रोजेक्ट के तहत काम पूरा हो चुका है. 15 प्रोजेक्ट प्रगति पर हैं. छिंदवाड़ा का प्रोजेक्ट भी जल्द पूरा हो जाएगा. उन्होंने यहां डेमो प्लॉट का मुआयना भी किया. ऐशेल पहली बार मध्यप्रदेश के प्रवास पर आए हैं.

संतरा उत्पादक किसानों को भी होगा लाभ :भ्रमण के बाद उन्होंने प्रोजेक्ट से संबंधित निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तीन माह बाद वे दोबारा प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने आएंगे. ऐशेल के साथ भारत सरकार के नीति सलाहकार अर्पित कालीचरण और उनके सहयोगी अभिषेक सर्राफ ने भी स्थानीय अधिकारियों से प्रोजेक्ट के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. इस केंद्र में जिले के संतरा उत्पादक किसानों को नवीनतम उन्नत तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा. नर्सरी में नींबू वर्गीय फलों के उच्च गुणवत्ता वाले पौधे तैयार किए जाएंगे. एक जिला एक उत्पाद के तहत संतरा के रकबे में बढ़ोतरी और निर्यात लायक फल तैयार कर जिले की नई पहचान बनाने का प्रयास किया जाएगा.

सिर पर प्याज की बोरी और गले में लहसुन की माला..पूर्व मंत्री व विधायक हर्ष यादव ने किया किसानों के साथ अनूठा विरोध प्रदर्शन

इजराइल-भारत के द्विपक्षीय संबंध को 30 वर्ष पूर्ण :वर्ष 2022 में इजराइल एवं भारत के द्विपक्षीय संबंध को 30 वर्ष पूर्ण हो गये हैं और दोनों राष्ट्र अपने मध्य कृषि सहयोग एवं जल प्रबंधन को लेकर कई नवाचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मार्च 2022 मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इजराइल के कौंसिल जनरल के मध्य हुई भेंट के बाद इजराइली कृषि व बागवानी विशेषज्ञ यायर ऐशेल की यह पहली प्रदेश यात्रा है. उप संचालक उद्यानिकी आर.के.कोरी ने बताया कि इजराइली दल द्वारा शासकीय संजय निकुंज कुड्डम रोपणी के उत्कृष्ट केन्द्र के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही आगामी समय का लक्ष्य निर्धारित कर 3 माह बाद पुनः निरीक्षण करने के लिये कहा गया. इस दौरान राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौसर श्रेयांस कुमट, तहसीलदार सौंसर मनोज चौरसिया, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक सुरेन्द्र पन्नासे, श्री रूपेन्द्र कुमार झाड़े और विभागीय अमला उपस्थित था. (Israeli team tour of Chhindwara district) (Center of lemon nursery in Chhindwara district)

ABOUT THE AUTHOR

...view details