मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12 बजे के बाद खुलता है चौरई का राजस्व निरीक्षक एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय, ग्रामीण परेशान - lock found at office door in chhindwara

छिंदवाड़ा जिले के चौरई तहसील का राजस्व निरीक्षक एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय अपनी अनियमिताओं के कारण हमेशा चर्चा में रहता है. ऐसे ही रविवार सुबह भी कार्यालय अपने तय समय से दो घंटे देरी से खोला गया, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ा.

राजस्व निरीक्षक एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय चौरई

By

Published : Oct 21, 2019, 12:20 AM IST

छिंदवाड़ा।जिले की चौरई तहसील मुख्यालय का राजस्व कार्यालय अक्सर चर्चा में बना रहता है. कभी कार्यालय न खुलने के मामले में तो कभी समय पर काम नहीं करने के मामले में. इसी के चलते फिर इस कार्यालय में ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें अधिकारी लोगों को तय समय पर कार्यालय बुलाकर खुद गायब रहे. अधिकारी के आने की बात तो दूर 11:30 बजे तक कार्यालय ही नहीं खुला और लोगों को दरवाजे पर ताला लगा हुआ मिला.

राजस्व निरीक्षक एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय चौरई

ग्रामीण उदेश राय ने बताया कि वो 10:30 बजे से पटवारी से मिलने के लिए उनके दिए समय पर कार्यालय आया लेकिन कार्यालय का ताला तक नही खुला और न ही कोई अधिकारी आया. जब इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने कहा कि हमारा कार्यालय तो खुला है उनका नही खुला तो हम क्या करें.

जानकारी में पता चला कि राजस्व निरक्षक कार्यालय में दो आरआई के साथ पटवारी पदस्थ है जिनके अधीन कार्यालय है. इस कार्यालय में कोई भी चपरासी नही है इन्ही आरआई या पटवारियों को कार्यालय खोलना होता है. चपरासी नही होने से कई बार तो हप्तों कार्यालय की सफाई नही हो पाती है.

वही परिसर में खाद्य आपूर्ति कार्यालय भी है जो अपने समय से काफी देर से खुलता है. जिसके लिए यह कार्यलय में हमेशा चर्चा में बना रहता है. राशन के पर्ची लेने वालो की कार्यालय समय पर नही खुलने से भीड़ भी लग जाती है. इस पर प्रभारी रवि मुकासी ने बताया कि यहां कोई ऑपरेटर नही है और जो प्रायवेट ऑपरेटर रखा गया है वो समय पर नही आता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details