छिंदवाड़ा।जिले की चौरई तहसील मुख्यालय का राजस्व कार्यालय अक्सर चर्चा में बना रहता है. कभी कार्यालय न खुलने के मामले में तो कभी समय पर काम नहीं करने के मामले में. इसी के चलते फिर इस कार्यालय में ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें अधिकारी लोगों को तय समय पर कार्यालय बुलाकर खुद गायब रहे. अधिकारी के आने की बात तो दूर 11:30 बजे तक कार्यालय ही नहीं खुला और लोगों को दरवाजे पर ताला लगा हुआ मिला.
ग्रामीण उदेश राय ने बताया कि वो 10:30 बजे से पटवारी से मिलने के लिए उनके दिए समय पर कार्यालय आया लेकिन कार्यालय का ताला तक नही खुला और न ही कोई अधिकारी आया. जब इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने कहा कि हमारा कार्यालय तो खुला है उनका नही खुला तो हम क्या करें.