छिंदवाड़ा।चांद थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह काे पकड़ने में सफलता हासिल की है. महाराष्ट्र व उसके आसपास के जिलों से वाहन चुराकर बेचने वालों गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 वाहन जब्त किए हैं.
कई सालों से चोरी करता था गिरोह
पुलिस के मुतबाक यह गिरोह लंबे समय से वाहन चोरी कर रहा था लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था. चोर गिरोह के आरोपियों पर कई थानों में कई अपराध दर्ज है. तो वहीं चांद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोंदड़देव मंदिर के पास कुछ लोग वाहनों की खरीद व बेचने का कार्य कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पूछताछ में मामला संदिग्ध मिला. जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की. पुलिस मुख्यालय के वीडीपी पोर्टल के द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर मामला संदिग्ध पाया गया, जिसके बाद जांच करने पर वाहन चोरी के नेटवर्क की जानकारी प्राप्त हुई.
7 आरोपियों से 17 दोपहिया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने विरेंद्र श्रीवास, आदिल खान व एक नाबालिक द्वारा छिंदवाड़ा, बैतूल और महाराष्ट्र के नागपुर के आसपास के थाना क्षेत्र से वाहन चुराए थे. पुलिस ने इस गिरोह के सात आरोपितों को पकड़ा है. जिसमें विरेंद्र श्रीवास, आदिल खान, शेख अरबाज, आफताब खान तथा निजामुद्दीन मंसूरी सहित एक नाबालिग को पकड़ा है. इस गिरोह से अन्य और चोरी के वाहनों का सुराग लगने की संभावना पुलिस को है. पुलिस इन आरोपितों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करेगी.