मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

25 फरवरी तक जनहित योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

छतरपुर में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में अग्रणी बैंक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई.

Instructions to complete the target of public interest schemes by 25 February in Chhindwara
25 फरवरी तक जनहित योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

By

Published : Feb 21, 2021, 3:19 PM IST

छिंदवाड़ा: कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में अग्रणी बैंक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति की विभागवार और बैंक शाखावार विस्तृत समीक्षा करते हुए आगामी 25 फरवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए गए.

जनहितैषी योजनाओं के लक्ष्य 25 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर द्वारा मुख्य रूप से प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पशुपालन विभाग एवं दुग्ध संघ के अंतर्गत केसीसी की प्रगति और स्व-सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज के सम्बन्ध में समीक्षा की गई. उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी बैंक शाखा प्रबंधक लापरवाही नहीं करें. योजनाओं के क्रियान्वयन को पूरी प्राथमिकता देते हुए फरवरी के अंतिम सप्ताह में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिए कि 19 फरवरी से आयोजित तृतीय विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों में सम्बन्धित ब्लॉक के सभी बैंक शाखा प्रबंधक अद्यतन जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और बैंक मित्र की नियुक्ति की सूचना भी साथ में लाएं. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम व अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रकाश भंडारे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details