छिंदवाड़ा। गुजराज के सूरत में हुए कोचिंग सेंटर में भीषण हादसे के बाद छिंदवाड़ा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी के मद्देनजर छिंदवाड़ा में संचालित हो रहे सभी कोचिंग सेंटर्स में प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है. साथ ही सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की हिदायत दी जा रही है. बता दें कि सूरत के कोचिंग सेंटर में लगी आग में 22 छात्र-छात्राओं और एक टीचर की मौत हो गई थी.
सूरत हादसे से सबक लेते हुए छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने शुरू की जांच, कोचिंग संस्थानों का लिया जायजा - Education Department
गुजरात के सूरत में हुए हादसे के बाद छिंदवाड़ा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी के तहत जिले में संचालित हो रहे सभी कोचिंग सेंटर्स का प्रशासन ने जायजा लिया है.
इधर छिंदवाड़ा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीमों ने जिले में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों में दबिश दी है. साथ ही उचित सुरक्षा उपायों की जांच भी की जा रही है. छिंदवाड़ा के कोचिंग हब मानसरोवर, राजपाल चौक और परासिया रोड के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच कर सुरक्षा और एग्जिट व्यवस्था की प्रशासन द्वारा जांच की गई है.
एसडीएम अतुल सिंह और सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि जिले के कोचिंग संस्थानों की जांच की गई है और सुरक्षा के मानकों का पालन करने के लिए सबको हिदायत भी दी गई है. साथ ही यह चेतावनी दी गई है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो. अगर कोचिंग संचालक प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.