छिंदवाड़ा। मॉडल एक्ट के विरोध में संयुक्त मंडी नियंत्रक समिति ने मोर्चा खोल दिया है. जिसके तत्वाधान में 16 जुलाई को 1 दिन का सांकेतिक हड़ताल पूरे मध्यप्रदेश में आयोजित किया जाएगा. मंडियां बंद कहां है, इसकी सूचना कलेक्टर को देने के लिए मंडी नियंत्रक समिति के सदस्य पहुंचे.
मॉडल एक्ट के विरोध में संयुक्त मंडी नियंत्रक समिति ने खोला मोर्चा, हड़ताल की दी चेतावनी - Protest against the Model Act in Chhindwara
छिंदवाड़ा जिले के संयुक्त मंडी नियंत्रक समिति ने मॉडल एक्ट का विरोध करते हुए सांकेतिक हड़ताल करने की बात कही है. उन्होंने मांग की है कि, वेतन भत्ता के साथ शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए.
मॉडल एक्ट का विरोध
दरअसल मॉडल एक्ट के विरोध में 16 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल रखी गई है, मंडी समिति में जो भी खरीदी कर रहे हैं, उन्हें मंडी समिति में नियंत्रण से बाहर रखा गया है. साथ ही जो भी पैन कार्डधारी होगा, वो व्यक्ति खरीदी कर सकता है. इसके विरोध में संयुक्त संघ मोर्चा समिति के लोगों ने विरोध जताया हैं. इनकी मुख्य मांग है कि, उन लोगों को वेतन भत्ता समेत शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए.