छिंदवाड़ा। सप्ताह में चार दिन चलने वाली इतवारी-रीवा एक्सप्रेस में अब यात्रियों को राहत मिलने वाली है, अप्रैल माह से शुरू हुई इस ट्रेन में शुरूआत से छिंदवाड़ा स्टेशन से रिजर्वेशन कोटा कम होने के कारण वेटिंग की स्थिति बन जाती थी, लेकिन एक अगस्त से इस ट्रेन में स्लीपर और थर्ड एसी कोच का कोटा बढ़ा दिया गया है.
पहले कम था कोटा, अप्रैल माह से शुरू हुई रीवा-इतवारी:अप्रैल से शुरू हुई रीवा इतवारी एक्सप्रेस में अगस्त यानी चार माह बाद ही यात्रियों की डिमांड पर रिजर्वेशन कोटा बढ़ा दिया गया है. इस ट्रेन में स्लीपर बोगी के लिए पहले सिर्फ 10 बर्थ का कोटा था, जिसे बढ़ाकर अब 92 कर दिया गया है. इसी प्रकार थर्ड एसी कोच में पहले सिर्फ 6 बर्थ का कोटा था, जो अब 36 हो गया है. यानी स्लीपर में 82 और थर्ड एसी कोच में 30 बर्थ का कोटा बढ़ गया है. एक अगस्त से यह कोटा ट्रेन में लागू हो जाएगा, रेलवे से जुड़े अधिकारियों की मानें तो "यात्रियों की संख्या और रेलवे के बनाए गए मापदंड के अनुसार यदि सब कुछ ठीक रहता है तो रीवा इतवारी एक्सप्रेस में एक बोगी का कोटा मिल सकता है."