छिंदवाड़ा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी में छिंदवाड़ा जुट गया है. इसके तहत नगर निगम छिंदवाड़ा अब नया नवाचार करने जा रहा है. शहर के मंदिरों से निकलने वाले फूलों को फेंकने की जगह अब से धूपबत्ती बनाई जाएगी. इसके लिए नगर निगम ने पूरी तैयारियां कर ली है. इससे कचरे की समस्या का समाधान भी होगा. साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. 2022 स्वच्छता सर्वेक्षण में छिंदवाड़ा को इस नवाचार से फायदा भी होगा. (incense sticks will be made from temple flowers)
शहर के चुनिंदा मंदिरों से लिए जाएंगे फूल
नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने बताया है कि, धूपबत्ती बनाने के लिए शहर के ऐसे मंदिर चिन्हित किए जाएंगे जहां से बड़ी मात्रा में फूल इकट्ठा होते हैं. इन मंदिरों में भगवान के चरणों में चढ़ने वाले फूलों को इकट्ठा करके स्व-सहायता समूह को सौंप दिया जाएगा.
स्व-सहायता समूह फूलों से बनाएगा धूपबत्ती
नगर निगम छिंदवाड़ा शहर के मंदिरों से फूल इकट्ठा करेगा और उन्हें स्व सहायता समूह को सौंपेगा. स्व सहायता समूह सरकारी मदद से इन फूलों से धूप बत्ती बनाएगा. स्व-सहायता समूह धूपबत्ती निर्माण कर उसे बाजार में बेचेगा. इसके लिए नगर निगम ने शहर के चार समूह का चयन किया है, जिन्हें ये फूल दिए जाएंगे. गौरीशंकर, सन्मुख, चहक, मातारानी स्व सहायता समूह को धूपबत्ती निर्माण के लिए फूल सौंपे जाएंगे. (chhindwara preparations for cleanliness survey 2022)
अलग से लगेंगे कर्मचारी और वाहन
नगर निगम द्वारा मंदिरों से फूलों को इकट्ठा करने के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था की जा रही है, वहीं इस प्रोजेक्ट में कर्मचारियों की भी तैनाती होगी. यह कर्मचारी इन वाहनों के माध्यम से शहर के मंदिर से फूल इकट्ठा करते हुए स्व सहायता समूह तक पहुंचाएंगे. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नवाचार के भी अंक नगर निगम को मिलने वाले हैं इसके तहत नगर निगम ने नई प्लानिंग में ऐसे मंदिरों को चिन्हित किया जाना शुरू कर दिया है. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए फूल चढ़ाते हैं.