मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तहसील कार्यालय में 'अनाज बैंक' का शुभारंभ, एसडीएस ने लोगों से की दान की अपील

अमरवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तहसील कार्यालय में "अनाज बैंक" का शुभारंभ किया गया है. जहां हर कोई अपनी स्वेच्छा अनुसार दान दे सकता है.

By

Published : May 9, 2020, 6:41 PM IST

Committee formed to help the poor in chindwara
तहसील कार्यालय में बनाया गया"अनाज बैंक"

छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग पर पड़ा है जो हर रोज काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं. उनके सामने रोजी-रोटी और आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, ऐसे लोगों की मदद के लिए अमरवाड़ा के तहसील कार्यालय में राहत कोष के लिए समिति का गठन किया गया है.

इस समिति के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी मधुवन्त राव धुर्वे के निर्देशन में तहसीलदार रेखा देशमुख के सहयोग से और सभी राजस्व अधिकारी कर्मचारियों ने तय किया है कि वह गरीब असहाय व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देने के लिए राहत कोष में नकद आर्थिक सहायता, अनाज, और अन्य सामग्रियों अपनी स्वेच्छा से गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए जमा करेंगे, जिसका शुभारंभ किया गया. समिति में प्रभारी अधिकारी दीक्षा पटेल, नायब तहसीलदार शामिल होंगी. वहीं तहसील कार्यालय के ललित दुबे, दीपक डोले,संतोष डेहरिया, हरिशंकर ठाकरिया,नरेश यादव, गुरुप्रसाद डेहरिया कर्मचारी अपनी सेवाएं राहत कोष गठन में देंगे.

यह सभी दान में प्राप्त अनाज और अन्य सामग्रियों का संग्रह करेंगे. साथ ही राहत कोष में प्राप्त होने वाली धनराशि प्रभारी अधिकारी के पास जमा की जाएगी. जिला सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अंजू मरावी ने अपने सभी स्टाफ के साथ तहसील कार्यालय में बने राहत कोष में हल्दी मसाला सहित 2 हजार की राशि दी है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वह भी गरीबों के लिए अपनी स्वेच्छा अनुसार दान दें.

अमरवाड़ा एसडीएम एमआर धुर्वे ने अपील की है कि नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाएं, शासकीय अशासकीय संस्थाएं, शैक्षणिक संस्थाएं, बैंकर्स सहित सभी नगर वासी अपनी स्वेच्छा से नकद या खाद्य सामग्री दान कर सकते हैं. ताकि गरीब असहाय लोगों को इस लॉकडाउन में खाना मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details