छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग पर पड़ा है जो हर रोज काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं. उनके सामने रोजी-रोटी और आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, ऐसे लोगों की मदद के लिए अमरवाड़ा के तहसील कार्यालय में राहत कोष के लिए समिति का गठन किया गया है.
इस समिति के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी मधुवन्त राव धुर्वे के निर्देशन में तहसीलदार रेखा देशमुख के सहयोग से और सभी राजस्व अधिकारी कर्मचारियों ने तय किया है कि वह गरीब असहाय व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देने के लिए राहत कोष में नकद आर्थिक सहायता, अनाज, और अन्य सामग्रियों अपनी स्वेच्छा से गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए जमा करेंगे, जिसका शुभारंभ किया गया. समिति में प्रभारी अधिकारी दीक्षा पटेल, नायब तहसीलदार शामिल होंगी. वहीं तहसील कार्यालय के ललित दुबे, दीपक डोले,संतोष डेहरिया, हरिशंकर ठाकरिया,नरेश यादव, गुरुप्रसाद डेहरिया कर्मचारी अपनी सेवाएं राहत कोष गठन में देंगे.