मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों को बंटने वाले राशन में मिली अशुद्धता, राइस मिलर को थमाया नोटिस - छिंदवाड़ा में खराब चावल

गरीबों को बंटने वाला चावल अमानक स्तर का मिला है. जिसके चलते नागरिक आपूर्ती निगम ने इस चावल को लेने से मना कर दिया है. वहीं चार हजार मीट्रिक टन चावल की कीमत 2 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है.

Rice
राइस

By

Published : Oct 14, 2021, 2:19 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में गरीबों को बंटने वाला चार हजार मीट्रिक टन चावल अमानक स्तर का पाया गया है, जिसको लेने से नागरिक आपूर्ती निगम (civil supplies corporation) ने मना कर दिया है. इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए है. इसके चलते आठ राइस मिलर्स को नोटिस भी जारी किया गया है.

राइस मिलों को दिया गया था चावल बनाने का ठेका
साल 2020 में हुई धान खरीदी के बाद जिले की 8 राईस मिलों को 2021-22 में चावल बनाने का काम दिया गया था. मिलिंग अनुबंध के अनुसार गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप चावल नागरिक आपूर्ती निगम को देना था. जिले के 8 मिलर्स ने मिलिंग के लिए करीब 27 हजार 500 मीट्रिक टन धान का लाट उठाया था. मिलिंग के बाद जब गुणवत्ता की जांच हुई तो 4 हजार मीट्रिक टन चावल मानकों पर खरा नहीं उतरा.

नागरिक आपूर्ती निगम ने चावल लेने से किया इनकार
नागरिक आपूर्ती निगम के मैनेजर ने उक्त चावल को लेने से इनकार करते हुए मिलर्स को नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, अमानक स्तर के चावल की मात्रा के बराबर का गुणवत्ता वाला चावल जमा करना होगा. जब तक के लिए मिलर्स को धान का लाट उठाने से रोक दिया है.

गरीबों को राशन दुकानों से यही बंटता है चावल
धान की सरकारी खरीदी के बाद नागरिक आपूर्ति निगम और विपणन संघ अपनी-अपनी खरीदी के आधार पर अनुबंध के तहत मिलिंग कराते हैं. गुणवत्ता के मानकों पर खरा उतरने के बाद इस चावल को राशन दुकानों के जरिए गरीबों तक पहुंचाया जाता है. गरीबों को घटिया किस्म के चावल मिलने की घटनाओं के पीछे मिलर्स और अधिकारियों की सांठगांठ भी होती है.

इन मिलर्स का चावल निकला अमानक
मोहिनी राय इंडस्ट्री रामगढ़ी, मेसर्स महादेव एग्रो रामगढी, पीबीजी इंटरनेशनल बोरगांव, मेसर्स महालक्ष्मी राइस मिल गुरैया चौरई, श्रीराम राइस मिल पांजरा चांद, शुभ राइस मिल चौरई, आदिशक्ति राइस मिल सिवनी रोड चौरई और राधे एग्रो रामगढ़ी से चावल की गुणवत्ता घटिया मिली है. इन मिलर्स को नोटिस जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश: बालाघाट के चावलों को मिला GI Tag, किसानों की आय बढ़ेगी

धान की मिलिंग के बाद चावल की गुणवत्ता परखी गई थी. आठ मिलर्स के पास से करीब 4 हजार मीट्रिक टन चावल अमानक मिला है. उन्हें नोटिस जारी किया गया है. निर्देश का पालन नहीं होने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

अमित गौड़, डीएम, नागरिक आपूर्ती निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details