छिन्दवाड़ा। जिला अस्पताल छिंदवाड़ा सीएमएचओ के दफ्तर में काम के दस्तावेज और अलमारियां चोरी होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद सीएमएचओ ने चोरी की घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. छिंदवाड़ा में बन रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए कई दफ्तर खाली कराए गए हैं. जिसके चलते दफ्तर को भी दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया है.
सीएमएचओ दफ्तर से चोरी हुए जरुरी दस्तावेज, जांच में जुटी पुलिस - Chhindwara News District Hospital, Chhindwara
छिंदवाड़ा के सीएमएचओ दफ्तर में जरूरी दस्तावेज और अलमारियां चोरी होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद सीएमएचओ ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है.
सीएमएचओ दफ्तर से चोरी हुए जरुरी दस्तावेज
शिफ्ट करने के दौरान सीएमएचओ दफ्तर की करीब 15 से 20 अलमारियां और उसमें रखे कीमती दस्तावेज चोरी हो गए. वहीं सीएमएचओ शरद बंसोड़ का कहना है कि अलमारियां कितनी चोरी हुई हैं इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है लेकिन उनके भीतर जो कीमती दस्तावेज़ थे उनमें लोगों की जॉइनिंग से लेकर पेंशन तक के जरूरी दस्तावेज थे. सरकारी दफ्तर से इतनी मात्रा में अलमारियां और उसके अंदर रखे कीमती दस्तावेज चोरी होने की घटना पर विभाग भी निशाने पर आ गया है.