मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के राज में कांग्रेस का विधायक कर रहा है प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा

प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सुनिल ऊइके साइकिल से शहर की सड़को का कचरा साफ करने निकल पडे़.

साइकिल चलाते हुए कांग्रेस विधायक सुनिल उइके

By

Published : Aug 18, 2019, 12:01 PM IST

छिंदवाड़ा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा विपक्ष भी बनने लगा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. जुन्नारदेव विधानसभा के विधायक सुनील उइके रात को साइकिल से शहर की सड़कों से कचरा साफ करते नजर आए.

सड़कों की सफाई करने साइकिल से निकले विधायक

विधायक सुनील उइके के साथ शहर की जनता ने सड़कों से कचरा तो साफ किया दुकानदारों को फोन पर नसीहत भी दी. उन्होंने दुकानदारों को अपने दुकानों के सामने सफाई रखने को कहा. विधायक ने देर रात तक साइकिल से शहर की सड़कों पर घूम कर सफाई की.

अममून देखा जाता है कि विरोधी दल के नेता दूसरी सरकारों की नीति का विरोध करते हैं लेकिन दलगत राजनीति से हटकर छिंदवाड़ा में स्वच्छता के लिए किया जा रहा काम सराहनीय है. अपने शहर और गांव को साफ रखने का संदेश देते विधायक की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details