मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक हुई बारिश से बोवनी के लिए फायदा, हरी सब्जियों में लग सकती है इल्लियां - आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र चंदनगांव छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा में मौसम में आए परिवर्तन और हल्की बूंदा-बांदी को वैज्ञानिक ने किसानों के लिए अच्छा बताया है, बोवनी के लिए किसान अपने खेतों की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये मौसम काफी अच्छा है, हरी सब्जियों में इल्लियां पड़ने की आशंका जरूर है.

Impact of Changed Weather in Chhindwara
छिंदवाड़ा में मौसम में आए परिवर्तन

By

Published : Nov 21, 2020, 7:34 PM IST

छिंदवाड़ा। मौसम में अचानक परिवर्तन आने के कारण हल्की बारिश हुई, जिसको लेकर कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि, जो किसान बोवनी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए काफी अच्छी है, लेकिन जिन किसानों ने चने की भाजी और हरी सब्जियां लगाई हैं, उनमें इल्लियां हो सकती हैं और जिन किसानों ने मक्के की धानी नहीं कि उन्हें नुकसान भी पहुंच सकता है.

अचानक हुई बारिश से बोवनी के लिए फायदा



मौसम में आया परिवर्तन, बोवनी के लिए बताया अच्छा

मौसम में आए परिवर्तन के चलते हल्की-फुल्की बारिश हुई थी और ठंड भी बढ़ी, जिसे वैज्ञानिक ने देखकर किसानों के लिए काफी अच्छा बताया, उन्होंने कहा कि जो किसान अपने खेतों में जमीन को तैयार कर रहे हैं, उनके लिए यह काफी अच्छा है.

हरी सब्जियों को हो सकता है नुकसान

कृषि वैज्ञानिक में बताया कि जिन किसानों ने अपने खेतों में हरी सब्जियां, चना और और अन्य सब्जियां लगाई हुई हैं, उनमे इल्लियों की मार पड़ सकती है. मौसम में आए परिवर्तन और हल्की बूंदा-बांदी को वैज्ञानिक ने किसानों के लिए अच्छा बताया है, बोवनी के लिए किसान अपने खेतों की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये मौसम काफी अच्छा है, हरी सब्जियों में इल्लियां पड़ने की आशंका जरूर है.

मक्के की भंडारण की करे सुरक्षा

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक मक्के की घानी नहीं की है उन्हें नुकसान हो सकता है, किसानों के भुट्टे खेतों में पड़े हुए हैं और बारिश के पानी लगने से उनमें सड़न या पौधे उत्पन्न होने लगेंगे साथ ही दाना भी काला पड़ेगा. इन सब से बचाव के लिए उन्होंने बताया कि इस पूर्णता तालपत्री ढांककर सुरक्षित रखें, जिससे पानी उन पर ना लग पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details