हैदराबाद। हाल ही में दो बड़े तूफानों यास और ताउकते ने देश में हलचल पैदा कर दी थी. ऐसा ही एक मंजर फिर से देखने को मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. दरअसल, मौसम विभाग ने सोमवार को एक बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में देश को तूफान का सामना करना पड़ सकता है. यह तूफान बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव क्षेत्र के कारण आएगा. इससे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगर यह कम दबाव चक्रवात में बदलता है तो भारत में यह तीसरा तूफान होगा.
ताउकते और यास ने किया था परेशान
बीते दिनों 14 मई को ताउकते तूफान आया था, 19 मई को खत्म हुआ. इसके बाद यास तूफान आयो, जो पूर्वी तट से टकराया था. यास 23 मई को उठा और 28 मई को समाप्त हुआ. हाल ही में मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर कम दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. जिससे उत्तर भारत में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होगी.