छिंदवाड़ा।परासिया के लोहांगी नदी से रेत के अवैध उत्खनन लगातार जारी है. प्रशासन के लाख दावों के बाद भी रेत माफिया रसूखदार नेताओं की छत्र छाया में धड़ल्ले से नदी को छलनी करने में लगे हुए हैं. बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. हालांकि एसडीएम ने सीमांकन करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध कारोबार, नेताओं पर शह देने का आरोप
परासिया के लोहांगी नदी से अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है. प्रशासन के लाख दावों के बाद भी रेत माफिया रसूखदार नेताओं की छत्र छाया में धड़ल्ले से नदी को छलनी करने में लगे हुए हैं.
धड़ल्ले से चल रहा अवैध रेत का कारोबार
वहीं प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि टीम का गठन करके सीमांकन कराया जा रहा है. अगर ठेकेदार निर्धारित स्थान से अलग स्थान से खनन कर रहा होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में मात्र दो ही खनिज अधिकारी है. इसके बाद भी जहां भी सूचना मिलती है उसमें अविलंब कार्रवाई की जाएगी. अब देखना ये होगा कि प्रशासन रेत माफियाओं पर कोई कार्रवाई कर पाता है या नेताओं के आगे घुटने टेक देता है.