छिन्दवाड़ा।मुरम का अवैध खनन रोकने चौरई थाना के भुतेरा गांव में गई खनिज विभाग की टीम पर माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. खनिज निरीक्षक के स्नेहलता ठवरे की शिकायत पर चौरई थाने में मामला दर्ज किया गया है. सड़क बनाने के लिए मुरम का अवैध खनन किया जा रहा था. चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि "खनिज निरीक्षक से स्नेहलता ठवरे ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्हें शिकायत मिली थी कि भुतेरा में सड़क बनाने वाले ठेकेदार के द्वारा पहाड़ी की अवैध खुदाई की जा रही थी. मौके पर पहुंचा खनिज अमला पंचनामा की कार्रवाई कर रहा था. इसी दौरान ठेकेदार के गुर्गों ने उन पर हमला किया और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी."
Chhindwara News: मुरम का अवैध खनन, कार्रवाई करने गए खनिज अमले पर ठेकेदार के गुर्गों ने किया हमला - mp news
छिंदवाड़ा के चौरई थाना के भुतेरा गांव में मुरम का अवैध खनन रोकने के लिए खनिज विभाग की टीम ने दबिश दी. लेकिन इस बीच खनन माफिया के गुर्गों ने अटैक कर दिया. शासकीय कार्यों में बाधा डालने के लिए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला: बताया जा रहा है कि भुतेरा गांव में अवैध मुरम उत्खनन की शिकायत मिलने के बाद खनिज विभाग की संयुक्त टीम के निरीक्षक महेश, विवेकानंद यादव और स्नेहलता ठवरे मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर दबिश दी. इसके बाद उत्खनन करने वाले हमलावर मौके पर पहुंच गए और खनिज विभाग की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया. साथ ही सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ की. हालांकि खनिज विभाग की टीम ने संपूर्ण घटनाक्रम की शिकायत चौरई थाने में की है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
शासकीय काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज:मामले की शिकायत के बाद चौरई थाना में एक व्यक्ति और अन्य के खिलाफ शासकीय काम में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. खनिज माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरी पहाड़ी खोद दी गई और अब तक कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन जब शिकायत के बाद खनिज अमला कार्रवाई करने पहुंचा तो माफियाओं के गुर्गों ने सरकारी वाहनों को भी लाठी डंडे और पत्थर से तोड़ डाला.