छिंदवाड़ा।जिले में कोरोना अपने चरम पर है. जिला पुलिस प्रशासन लोगों की सेवा और सुरक्षा में दिन-रात लगी हुई है. इस दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए संभाग के आईजी ने चार पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. एक दिवसीय दौरे पर आए जबलपुर संभाग के आईजी भगवत सिंह चौहान ने जिले में एक महिला आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. महिला पुलिसकर्मी ने थाने में एफआईआर कराने आई 7 महीने की गर्भवती महिला का अचानक प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी करवाई थी. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं.
चार पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
जिले के पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है. जिसमें से टीआई समेत तीन पुरुष और एक महिला आरक्षक शामिल हैं. यह सम्मान उन्हें जबलपुर संभाग के आईजी ने दिया. जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए आईजी भगवत सिंह चौहान ने उन्हें अपने हाथों से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद आईजी से उनकी प्रशंसा भी की. महिला पुलिसकर्मी की प्रशंसा करते हुए आईजी ने कहा कि उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने आई महिला का अचानक से प्रसव पीड़ा होने पर उनकी मदद की. उन्होंने उस सात महीने की गर्भवती महिला का सुरक्षित डिलवरी करवाया, जो कि बहुत ही बड़ा एक उल्लेखनीय कार्य है. बता दें कि महिला पुलिसकर्मी नर्सिंग ट्रेंड हैं.
लावाघोघरी थाने में करवाई थी गर्भवती महिला की डिलीवरी