मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हर मुसीबत के लिए हमसफर बनी डायल 100, दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती - छिंदवाड़ा न्यूज

अमरवाड़ा थाने का डायल 100 पुलिस वाहन पिछले दो सालों से अपने काम के साथ-साथ दुसरे काम भी कर ही है.

dindori
dindori

By

Published : May 17, 2020, 4:01 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाने को मिली 100 डायल पुलिस वाहन लोगों के लिए हर मुसीबत की हमसफर बन गई है. अभी हाल ही में पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पुलिस, डॉक्टर बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं पुलिस डालय 100 वाहन अपने कार्यों के अलावा विगत 2 माह से कोरोना के कर्मवीर के रूप में कार्य कर रही है.

घायल को अस्पताल लाते पुलिस कर्मी

एक्सीडेंट में घायलों के लिए वरदान साबित हुई हंड्रेड डायल

समय-समय पर दिन रात गस्त करके नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखना, तो वहीं एक्सीडेंट में घायलों को घटनास्थल से हॉस्पिटल में एडमिट करने का काम भी डायल 100 कर रही है. कहीं भी एक्सीडेंट हो तो घायलों को 108 पर कॉल करना पड़ता है, लेकिन संजीवनी 108 किसी दूसरे इवेंट पर रहती है. तब हंड्रेड डायल पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उठाकर सिविल अस्पताल में भर्ती करती है.

घायल को अस्पताल लाते पुलिस कर्मी

जानकारी के अनुसार ग्राम हनोतिया निवासी भुरमल धुर्वे अपनी बाइक से घर जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक तीन-चार जंगली सूअर की बाइक से टक्कर हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें संजीवनी 108 एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण हंड्रेड डायल पुलिस ने लाकर अस्पताल में भर्ती कराया.

100 डायल में स्टॉफ /आरक्षक वसुदेव इबने, पायलेट हेमंत परिहार ने घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, वहीं कॉन्स्टेबल प्रदीप भलावी और पायलट राजेश सूर्यवंशी मनोज तेकाम हंड्रेड डायल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

उच्च अधिकारियों का मिलता है मार्गदर्शन सहयोग

हंड्रेड डायल पुलिस के आरक्षक और चालक ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉक्टर संतोष डेहरिया और नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा का भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन उन्हें प्राप्त होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details