छिंदवाड़ा। जिले के आदिवासी छात्रावासों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में छात्रावास की किचन के द्वारा भोजन की आपूर्ति की जाती है. लेकिन छात्रावास अधीक्षकों का कहना है कि बीते दो माह से उन्हें भुगतान नहीं हुआ है. जिसके चलते उनके सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है. इसके लिए उन्होंने तहसीलदार को आवेदन देकर समस्या का निराकरण करने की मांग की है.
छात्रावास अधीक्षकों ने की तहसीलदार को आवेदन देकर भुगतान कराने की मांग - Memorandum regarding payment of Aries
छिंदवाड़ा के क्वारंटाइन सेंटरों के छात्रावास अधीक्षकों ने किचन का भुगतान नहीं होने के चलते तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भुगतान किया जाए.
![छात्रावास अधीक्षकों ने की तहसीलदार को आवेदन देकर भुगतान कराने की मांग Hostel Superintendents demanded for payment by applying to SDM](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8243289-229-8243289-1596189317552.jpg)
एसडीएम को आवेदन देकर भुगतान कराने की मांग
चौरई क्षेत्र के छात्रावास अधीक्षकों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार राय सिंह कुशराम को आवेदन देकर क्वारंटाइन सेंटरों में किचन आदि के भुगतान की मांग की. अधीक्षकों ने आवेदन के माध्यम से जानकारी देकर बताया कि बीते 2 माह से क्वारंटाइन सेंटर की किचन का भुगतान नहीं हो पाया है. जिससे संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि बीते चार माह से क्वारंटाइन सेंटर बनाने के चलते विभागीय काम भी अटका हुआ है. फिलहाल छात्रावास अधीक्षकों ने किचन का भुगतान करने की मांग की है.