छिंदवाड़ा। जिले के आदिवासी छात्रावासों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में छात्रावास की किचन के द्वारा भोजन की आपूर्ति की जाती है. लेकिन छात्रावास अधीक्षकों का कहना है कि बीते दो माह से उन्हें भुगतान नहीं हुआ है. जिसके चलते उनके सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है. इसके लिए उन्होंने तहसीलदार को आवेदन देकर समस्या का निराकरण करने की मांग की है.
छात्रावास अधीक्षकों ने की तहसीलदार को आवेदन देकर भुगतान कराने की मांग
छिंदवाड़ा के क्वारंटाइन सेंटरों के छात्रावास अधीक्षकों ने किचन का भुगतान नहीं होने के चलते तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भुगतान किया जाए.
चौरई क्षेत्र के छात्रावास अधीक्षकों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार राय सिंह कुशराम को आवेदन देकर क्वारंटाइन सेंटरों में किचन आदि के भुगतान की मांग की. अधीक्षकों ने आवेदन के माध्यम से जानकारी देकर बताया कि बीते 2 माह से क्वारंटाइन सेंटर की किचन का भुगतान नहीं हो पाया है. जिससे संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि बीते चार माह से क्वारंटाइन सेंटर बनाने के चलते विभागीय काम भी अटका हुआ है. फिलहाल छात्रावास अधीक्षकों ने किचन का भुगतान करने की मांग की है.