छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक कमलेश प्रताप शाह ने एसडीएम कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अमरवाड़ा, हर्रई में स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 36 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. विधायक ने कहा कि हम अपने यहां के अस्पताल को ही सुविधा युक्त बनाएंगे, ताकी लोगों को इलाज के लिए छिंदवाड़ा ना जाना पड़े.
इलाज के लिए नहीं भटकेंगे अरमवाड़ा के लोग: सुधरेंगे कस्बे के अस्पताल - MP Latest News
अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक ने स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 36 लाख रुपए की स्वीकृति दी है, ताकी लोगों को इलाज के लिए छिंदवाड़ा न जाने पड़े.
क्षेत्र के अस्पताल बनेंगे सुविधा युक्त
विधायक ने कहा, बैठक में स्वास्थ्य विभाग से चर्चा हुई है कि हमारे अस्पतालों में क्या-क्या सुविधा होनी चाहिए. इस पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में कई उपकरणों की मांग की है, जिसकी लिस्ट भी उन्होंने पेश की है. हमने इसके लिए स्वीकृति दे दी है. हम चाहते हैं कि अमरवाड़ा के लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर न जाना पड़े, उन्हें यहीं पर बेहतर इलाज मिलें.