मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'होली के रंग, यूथ मतदाता के संग' कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं को किया गया जागरूक

नगर पालिका निगम ने 'होली के रंग, यूथ मतदाता के संग' कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका मकसद युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करना है.

By

Published : Mar 25, 2019, 3:04 PM IST

'होली के रंग, यूथ मतदाता के संग'

छिंदवाड़ा। हर सप्ताह आयोजित होने वाले राहगीरी डे में 'होली के रंग, यूथ मतदाता के संग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागृत करना.

'होली के रंग, यूथ मतदाता के संग'


शुक्ला ग्राउंड के पास स्थित पार्क में राहगीरी डे का आयोजन किया गया. युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी जोन स्टैंड बनाए गए, जहां युवा अपनी सेल्फी खींचकर काफी उत्साहित हुए. राहगीरी कार्यक्रम पर डांसिंग, सिंगिंग और ध्यान योगा का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. इसके साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.


'होली के रंग, यूथ मतदाता के संग' के आयोजन से युवा मतदाताओं में काफी उत्साह है. पिछले बार भी सर्वाधिक मतदान छिंदवाड़ा जिले में हुआ था. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छिंदवाड़ा कलेक्टर, एसपी मनोज राय, कमिश्नर इच्छित गढ़पाले, एसडीएम अतुल सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details