मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महबूबा मुफ्ती के विवादित बयान का विरोध जारी, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला - महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती की तरफ से तिरंगे झंडे को लेकर दिए गए बयान के विरोध में शहर के युवाओं और हिंदू जागरण मंच के लोगों ने चौराहे पर उनके पुतले का दहन किया.

effigy of Mehbooba Mufti was burnt in Chhindwara
महबूबा मुफ्ती के पुतले का किया गया दहन

By

Published : Oct 28, 2020, 7:55 PM IST

छिंदवाड़ा। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की तरफ से तिरंगे झंडे को लेकर दिए गए बयान के विरोध में शहर के युवाओं और हिंदू जागरण मंच के लोगों ने चौराहे पर उनका पुतला जलाया. इस दौरान उन्होंने महबूबा मुफ्ती मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

महबूबा मुफ्ती के पुतले का किया गया दहन

हिंदू जागरण मंच के लोगों ने बताया कि भारत के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करना और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने जैसी बातों को लेकर महबूबा मुफ्ती का पुतला दहन किया गया है. एक महिला का पुतला दहन को लेकर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति देश विरोधी बातें करे, और देश को दरकिनार करे, ऐसे व्यक्ति का पुतला दहन करने में कोई आपत्ति नहीं, चाहे वह महिला हो या पुरुष.

महबूबा मुफ्ती के पुतले का किया गया दहन

बता दें कि शुक्रवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि वह तब तक तिरंगा नहीं उठाएंगी, जब तक कि पूर्व राज्य जम्मू-कश्मीर का झंडा बहाल नहीं हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details