मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कू एप का हिंदी वर्जन जल्द होगा लॉन्च, छिंदवाड़ा से होगी शुरूआत

छिंदवाड़ा जिले से जल्द ही कू एप के हिंदी वर्जन को लॉन्च करने कि तैयारी की जा रही है. यह जानकारी कू एप के सीईओ ने दी है. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुशी जाहिर की है.

The CEO of Kuo App met the former Chief Minister.
कू एप के सीईओ ने कि पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात.

By

Published : Mar 6, 2021, 2:42 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले से जल्द ही सोशल मीडिया कू एप्लीकेशन के हिंदी वर्जन की शुरुआत होगी. जिसके लिए कू के सीईओ अप्रमेय राधाकृष्णन ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके निवास पर मुलाकात कर उन्हें आगामी योजनाओं की जानकारी दी और छिंदवाड़ा से इसकी शुरुआत करने की बात कही है.

बता दें कि कू ट्विटर की तरह ही एक ऐप है. जो जल्द ही मध्यप्रदेश में अस्तित्व में आकर विस्तार लेगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कू के हिंदी वर्जन की शुरूआत को लेकर सहमति के साथ प्रसन्नता भी जाहिर की. साथ ही कहा कि जब भी कू एप का हिंदी वर्जन लॉन्च होगा. तब वे सबसे पहले मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा को चयनित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details