आदिवासी संस्कृति की धरोहर जानने के लिए हेरीटेज सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन - मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड
मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के मौके पर हेरीटेज सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन किया गया. प्रथम चरण में जिले की आदिवासी संस्कृति की धरोहर को जानने के लिए श्री बादल भोई राज्य संग्रहालय का हेरीटेज वॉक कराया गया.
हेरीटेज सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन
छिंदवाड़ा। प्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के मौके पर हेरिटेज सिटी वॉक का जिले में आयोजन किया गया. इसका आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड व जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद ने सिटी वॉक फेस्टिवल के अंतर्गत किया.
मप्र स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित 11 जिलों में एक नवंबर से ही सिटी वॉक किया जा रहा है. जिसके चलते आज जिले में हेरीटेज सिटी वॉक फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया. इस आयोजन में 50 विद्यार्थियों को प्रथम चरण में जिले की आदिवासी संस्कृति की धरोहर को जानने के लिए श्री बादल भोई राज्य संग्रहालय का हेरीटेज वॉक कराया गया.
इसमें सीआईआई, आईएल एंड एफएस, एफडीडीआई और आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास स्कूल के 10-10 विद्यार्थी और रोटरी क्लब के 10 सदस्य शामिल हुए. ये हेरिटेज वॉक रानी दुर्गावती चौक खजरी से प्रारंभ होकर श्री बादल भोई राज्य संग्रहालय तक हुआ. इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही भी मौजूद रहे.