छिंदवाड़ा।गांव की सरकार में एक भी पुरुष प्रतिनिधि नहीं होगा. तामिया जनपद की ग्राम पंचायत मोहलीमाता, घानाकोड़िया, खिरेटीमाल, बिछुआ जनपद की झामटा , चौरई की लिखड़ी , परासिया की चांदामेटा कला और छिंदवाड़ा जनपद की शहपुरा ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच पद के लिए निविरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है. इन पंचायतों में महिलाओं के हाथों में रहेगी बागडोर. सरपंच से लेकर पंच तक हुई निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
तीन पंचायतों में सभी निर्विरोध :जनपद पंचायत तामिया में इस साल नई गठित दो ग्राम पंचायतों के साथ एक अन्य पंचायत में पंच और सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है.यहां भी गांव की सरकार महिलाओं के हवाले कर दी गई है. ग्राम पंचायत हिर्रीपठार का आश्रित ग्राम मोहलीमाता माल को नवीन ग्राम पंचायत बनाया गया है. यहां सरपंच इसवती कवरेती, पंच पद पर मालती बारसिया , सुष्मिता डेहरिया , नीमा मर्सकोले , सिरनिया कवरेती , किसनवती उइके , जकुमारी कवरेती , सुमेश कवरेती , शीला वरकड़े , पंचवती कवरेती और सुखबरिया परतेती ने ही एकल नामांकन जमा किया । घटलिंगा पंचायत से अलग होकर गठित घानाकोड़िया पंचायत में सरपंच के लिए रामवती , 10 वार्ड में पंच के लिए बालवती , बसंती , सुरतिया , ललिता , सुशीला , सुमन , आशा , अनीता , प्रमिला और फूलवती का निर्विरोध निर्वाचित हुई.