मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से किसानों की फसल चौपट ,मकान हुये धराशाई - Heavy rains hit farmers' crops, houses collapsed in chhindwara

परासिया में आधी तूफान के कारण बिजली पोल गिरने से तार टूटे गऐ.जहां कालोनियों में आधेरा छा गया .आधी तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश से किसान के धरो में पेड़ गिर गऐ . वही बिजली के खम्भे ओर तारो के टूटने से कालोनियों में अंधेरा छा गया.

भारी बारिश से किसानों की फसल चौपट

By

Published : Sep 29, 2019, 3:30 AM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के परासिया में आधी तूफान के साथ झमाझम हो रही है वही किसान के खेतों में लगी मक्के की फसल चौपट हो गई है.
वही भमोड़ी पंचायत में कोलपुरा निवासी सरजू रावतेल और शांति रावतेल के आशियाने में विशाल पेड़ गिरने से मकान धराशाई हो गया है. मकान पर विशाल पेड़ गिरने से धराशाई मकान के साथ ग्रहथी का सामान को छती पहुंची है.

भारी बारिश से किसानों की फसल चौपट
गरीब परिवार अब प्रशासन से आस लगाए हुए है. वही किसान की खेतो में लगी मक्के की चौपट फसल को लेकर किसान शासन प्राशासन से मुआवजे की आस लगाए है.स्थानीय जनप्रतिनिधि ने गरीब परिवार के टूटे आशियाने को बनाने के हरसम्भव मदद करने आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details