भारी बारिश से किसानों की फसल चौपट ,मकान हुये धराशाई - Heavy rains hit farmers' crops, houses collapsed in chhindwara
परासिया में आधी तूफान के कारण बिजली पोल गिरने से तार टूटे गऐ.जहां कालोनियों में आधेरा छा गया .आधी तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश से किसान के धरो में पेड़ गिर गऐ . वही बिजली के खम्भे ओर तारो के टूटने से कालोनियों में अंधेरा छा गया.
भारी बारिश से किसानों की फसल चौपट
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के परासिया में आधी तूफान के साथ झमाझम हो रही है वही किसान के खेतों में लगी मक्के की फसल चौपट हो गई है.
वही भमोड़ी पंचायत में कोलपुरा निवासी सरजू रावतेल और शांति रावतेल के आशियाने में विशाल पेड़ गिरने से मकान धराशाई हो गया है. मकान पर विशाल पेड़ गिरने से धराशाई मकान के साथ ग्रहथी का सामान को छती पहुंची है.