छिन्दवाड़ा। पुल पर पानी होने के बाद भी जब इस जोड़े ने शादी के वक्त सात फेरे लिए होंगे तब इस जोड़ों ने सोचा भी नहीं होगा कि इनको भी एक दूसरे की जान बचाने के लिए बाढ़ के पानी में डटकर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. जी हम बात कर रहे हैं कि इस जोड़े की जो बाढ़ के पानी में डटकर एक दूसरे को सहारा दिया और जान बचाई.
कठिन डगर फिर भी इस जोड़े ने एक-दूसरे का हाथ थामकर पुल किया पार, देखें वीडियो - bridge, water traffic affected Madhya Pradesh News
छिंदवाड़ा में कुलबहरा नदी के पुल पर पानी आ जाने से दोनों ओर से यातायात थम गया है जिससे एक जगह से दूसरी जगह जा पाना मुश्किल बना हुआ है.
भारी बारिश से छिन्दवाड़ा में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. नोनिया और लिंगा गांव को जोड़ने वाली कुलबहरा नदी के पुल पर पानी आ जाने से दोनों ओर से यातायात थम गया. इस दौरान नदी के एक छोर पर पति खड़ा था तो वहीं दूसरे छोर पर पत्नी.
इस बीच पति ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पत्नि को नदी के उस पार से लाने का ठांन लिया. लेकिन ये राह इतनी आसान भी नहीं थी. पति, पत्नी को जबरन नदी पार कराने की कोशिश करने लगा. लेकिन बाढ़ का पानी चट्टान की तरह इस जोड़े का रास्ता रोकने लगा. लेकिन इस जोड़े ने सभी प्रकार की बाधाओं को पार करते हुए पुल को आखिरकार पार कर लिया.