छिंदवाड़ा। प्रदेश में हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है. स्थिति यह हो गई है कि बारिश का पानी रिहाइशी इलाकों में भर जाने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण अंचल में भारी बारिश से हालात बद से बदत्तर हो गए हैं. कई गांव जलमग्न है तो कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क भारी बारिश की वजह से शहरों से टूट गया है. छिंदवाड़ा में बारिश की वजह से माचागोरा बांध के 6 गेट खोल दिए गए है.
भारी बारिश से नदी नाले उफान पर,कई गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क - जीवन अस्त व्यस्त
छिंदवाड़ा में हो रही भारी बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर बारिश का पानी भर जाने से लोगों को परेशानियां हो रही है.
छिंदवाड़ा में भारी बारिश की वजह से अमरवाड़ा से धनौरा जाने वाली सड़क पर पुलिस की सर्विस रोड़ पानी के तेज बहाब में बह गई. जिससे कई गांवों का संपर्क शहर से टूट गया. वहीं नागपुर नेशनल हाइवे पर बारिश के पानी से यातायात बुरी से प्रभावित है. जिसकी वजह से छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे लगभग घण्टों तक बाधित रहा.
जिले के हिवरवासुदेव गांव में हुई भारी बारिश की वजह से नाले पर बने पुल का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.