मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की खबर सुनते ही अमरवाड़ा के बाजार में लगी भारी भीड़ - Covid-19 infection

छिंदवाड़ा में कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रशासन ने जिले में 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया जो कि 8 अप्रैल रात्रि 8 बजे से 16 अप्रैल सुबह 6 बजे तक रहेगा. जिले में लॉकडाउन लगने की इस खबर के बाद बाजारों में भीड़ जमा होने लगी.

Amarwada Market
अमरवाड़ा बाजार

By

Published : Apr 9, 2021, 5:43 AM IST

छिंदवाड़ा।जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रशासन ने पूरे जिले में 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया जो कि 8 अप्रैल रात्रि 8 बजे से 16 अप्रैल सुबह 6 बजे तक रहेगा. जिले में लॉकडाउन लगने की इस खबर के बाद बाजारों में भीड़ जमा होने लगी. जिले के अमरवाड़ा नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने गुरुवार के दिन जमकर खरीदारी की. इस दौरान बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ.

अमरवाड़ा बाजार

टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट से तोड़ेंगे कोरोना की चेन : पीएम मोदी

  • 8 बजे बाद बाजार बंद हुआ

जिले में लॉकडाउन लगने की घोषणा के बाद कई लोगों ने शादियों समेत अन्य उत्सवों की भी खरीददारी की और शाम 8 बजने के बाद भी बाजार में भीड़ देखने को मिली. इस दौरान प्रशासन ने आकर कई दुकानों को बंद कराया और लोगों से घर पर ही रहने की अपील की. पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन के नियमों के लेकर बताते हुए कहा कि 1 हफ्ते के लॉकडाउन के दौन अनावश्यक घुमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details