ठेका कंपनी से स्वास्थ्यकर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन, सौंपा ज्ञापन - Health workers submitted memorandum
ठेका कंपनी द्वारा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.
छिंदवाड़ा| छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मियों को हाईक कंपनी में कर्मचारी का ठेका यूडीएस कंपनी के माध्यम से संपादित किया गया था, जहां पर कंपनी द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को लगभग 4 माह से वेतन नहीं दिया गया है. इसी संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से दो स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौत हो गई है, जिन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान दिया जाए.
फिलहाल छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में संक्रमित मरीजों के सैंपल की जांच की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को हाईक कंपनी में कर्मचारी का ठेका यूडीएस कंपनी के माध्यम से दिया जा रहा है. फिलहाल 14 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इन्हें लगभग 4 माह से वेतन नहीं दिया गया है.