मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले स्वास्थ्य मंत्री, पिछले एक सप्ताह में बढ़े कोरोना संक्रमण - Prabhu Ram Chaudhary

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा है कि पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में अचानक कोरोना संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए जन जागरूकता भी जरूरी है, लोगों को इसके लिए सावधान रहना होगा.

Special conversation with Health Minister Prabhu Ram Chaudhary
स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से खास बातचीत

By

Published : Nov 25, 2020, 3:44 AM IST

छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में संक्रमण को रोकने के लिए हो रहे उपायों पर चर्चा की. प्रदेश में बढ़ रहे लगातार मरीजों की संख्या को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी.

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से खास बातचीत

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी
स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा है कि पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में अचानक कोरोना संक्रमण बढ़ा है. जिसको लेकर भी सरकार चिंता कर रही है. इसके चलते वे प्रदेश के हर जिले में समीक्षा भी कर रहे हैं. संक्रमण रोकने के लिए जागरूकता के कार्यक्रम भी चला रहे हैं. कोरोना वायरस को रोकने के लिए जन जागरूकता भी जरूरी है, लोगों को इसके लिए सावधान रहना होगा.

वेंटिलेटर खरीदी घोटाले पर बोले स्वास्थ्य मंत्री

छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने जिला अस्पताल में वेंटिलेटर खरीदी के लिए 25 लाख रुपए दिए थे. जिसकी खरीदी के बाद भाजपा नेताओं ने घोटाले की शिकायत की थी. जांच में सप्लाई करने वाली फर्म को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया था. लेकिन कुछ महीनों में ही उसे बहाल कर दिया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी तरीके का घोटाला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का अधिकार

स्वास्थ्य मंत्री के साथ छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी सिलवानी के विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि सरकार लगातार जन हितेषी काम कर रही है. मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री और संगठन का काम है. हालांकि अभी लगातार मंत्रिमंडल काम कर रहा है और मध्य प्रदेश विकास की रफ्तार में दौड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details