छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में संक्रमण को रोकने के लिए हो रहे उपायों पर चर्चा की. प्रदेश में बढ़ रहे लगातार मरीजों की संख्या को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी
स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा है कि पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में अचानक कोरोना संक्रमण बढ़ा है. जिसको लेकर भी सरकार चिंता कर रही है. इसके चलते वे प्रदेश के हर जिले में समीक्षा भी कर रहे हैं. संक्रमण रोकने के लिए जागरूकता के कार्यक्रम भी चला रहे हैं. कोरोना वायरस को रोकने के लिए जन जागरूकता भी जरूरी है, लोगों को इसके लिए सावधान रहना होगा.
वेंटिलेटर खरीदी घोटाले पर बोले स्वास्थ्य मंत्री