छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के अलग-अलग अंचलों में होली को लेकर तमाम तरह की परंपराएं और रीति-रिवाज मौजूद हैं. होली के मौके पर प्रदेश भर में कई तरह के विशेष आयोजन किए जाते हैं. ईटीवी भारत आज आपको छिंदवाड़ा में होली के मौके पर होने वाले ऐसे ही आयोजन के बारे में बताने जा रहा है, जो अपने आप में खास है. छिंदवाड़ा में होने वाले इस आयोजन में मंच पर नेता, अधिकारी और वरिष्ठ लोगों को सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया जाता है. इस सम्मेलन को हरामखाऊ सम्मेलन और अपमान समारोह कहते हैं, जो पिछले 35 साल से लगातार आयोजित किया जा रहा है.
कविताओं के माध्यम से सुनाई जाती है खरी-खोटी: होलिका दहन की रात को छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में हरामखाऊ सम्मेलन और अपमान समारोह आयोजित किया जाता है. इसमें छिंदवाड़ा के सभी जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, पत्रकार और व्यापारियों को आमंत्रित किया जाता है. इस सम्मेलन में सभी मेहमानों का सब्जियों और फूलों की माला से स्वागत किया जाता है. इसके बाद इन सभी को निशाना बनाकर कविताएं पढ़ी जाती हैं. इन कविताओं में सभी मेहमानों की खिंचाई की जाती है. छिंदवाड़ा में होने वाला ये कार्यक्रम अपने आप में अनोखा है. इसमें बिना किसी लाग-लपेट के नेताओं और अधिकारियों को कविताओं के माध्यम से जमकर खरी-खोटी सुनाई जाती है.