छिंदवाड़ा।कोरोना वायरस से व्यापार पर बुरा असर पड़ा है, जिसके चलते व्यापारियों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिटनेस से जुड़े कारोबार की हालत भी अब बिगड़ चुकी है, जिम संचालक और जिम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी भी जिम नहीं खुलने से परेशान हैं. जिम में जाने वाले खिलाड़ी भी अपने घरों पर ही रहकर एक्सरसाइज कर रहे हैं. जिम संचालक का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से जिम बंद रहे हैं. जिससे उन्हें लाखों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब सिर्फ एक ही उम्मीद है कि जल्द से जल्द जिम खुल जाएं.
छिंदवाड़ा में ही नहीं बल्कि देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन ने लोगों की आर्थिक कमर तोड़ दी है. अपनी फिटनेस को लेकर जो खिलाड़ी जिम में जाया करते थे. वह जिम बंद होने के कारण अपने घरों पर ही व्यायाम कर रहे हैं. जिम संचालकों की मानें तो जिम ही रोजी-रोटी चलाने का सिर्फ एक ही सहारा था, अब वह भी बंद पड़ा है. चार-पांच महीने से जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
जिम संचालक के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते हर तबका आर्थिक संकट से जूझ रहा है. जिम संचालक का कहना है कि लगभग चार-पांच माह से जिम बंद हैं, उसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
स्टेट और नेशनल खिलाड़ी घर पर ही कर रहे वर्कआउट